Nojoto: Largest Storytelling Platform

White क्या तुम जानते हो में किस हाल में हू? कैसे ज

White क्या तुम जानते हो में किस हाल में हू?
कैसे जानोगे तुम क्यूंकि तुम्हे तो अपने सिवा किसीकी भी कद्र नहीं है और ना ही फिकर है,
तुम इतने मतलबी हो गए हो की तुम अपनी खुशी के लिए किसी की भी हसती खेलती जिंदगी बरबाद कर सकते हो,
तुम्हे अपने घरवालों को भी धोखा देने में डर नही लगता है तो में तो तुम्हारा हूं ही कौन?
खैर चलो तुम जैसे भी हो मुझे क्या,मुझे दुखी करके तुम्हे सुकून मिलता है तो वो ही सही पर वक्त सबको मौका देता है और में उस वक्त का इंतजार करूंगा।

©i_m_charlie...
  #sad_shayari आज में दुःखी हू तुम खुश हो कल में खुश होऊंगा तुम दुःखी होंगे।

#sad_shayari आज में दुःखी हू तुम खुश हो कल में खुश होऊंगा तुम दुःखी होंगे। #SAD

90 Views