//दौलत की ताक़त// ******************* दौलत की ताक़त से इंसान जाने क्या क्या कर रहा है। खुद को साबित करने के लिए कितना नीचे गिर रहा है। इंसानियत भूलकर दौलत के तराज़ू में सबको तौल रहा है। झूठी शान-ओ-शौक़त की ख़ातिर हद से गुज़र रहा है। अमीरी-गरीबी के किस्सों से खुद को ऊपर बता रहा है। दौलत की पाने ख़ातिर, जाने कितना गिरता जा रहा है। जिस दौलत से वो आज दुनिया में मौज उड़ा रहा है। उसी दौलत के चक्कर में वो अपनों से दूर जा रहा है। भूल गया है वो कि मुसीबत में इंसान ही काम आ रहा है। दौलत के नशे में चूर होकर वो सब कुछ भूलता जा रहा है। दौलत की ताक़त (#kkदौलतकीताक़त) 04 मई 2021 ********************************* Pic Credit :- Pinterest दौलत की ताक़त से इंसान जाने क्या क्या कर रहा है। खुद को साबित करने के लिए कितना नीचे गिर रहा है। इंसानियत भूलकर दौलत के तराज़ू में सबको तौल रहा है।