Nojoto: Largest Storytelling Platform

कोई नहीं है टूटा हूं थोड़ा सा , चूर- चूर हो गया

कोई नहीं है 

टूटा हूं थोड़ा सा , चूर- चूर हो गया हूं,
पर यहां मुझे समेटने वाला , कोई नहीं है।
चार ऐसे दोस्त है मेरे पास जिनसे गुम्म बाट संकू ,
पर गुम्म काटने वाला , कोई नहीं है।
जब लरखरा कर गिर जाता हूं , तो बस यह पाता हूं ,,
की मेरा हाथ पकड़ कर मुझे उठने वाला , कोई नहीं है।
पीछे से खंजर घोपने वाला तो बोहोत है मेरे पास,
पर गले लगाने वाला, कोई नहीं है ।
खुद रोता हूं , खुद हंसता हूं और खुद ही अपने आंसू पोच लेता हूं ,,
क्युकी मुझे चुप कराने वाला , कोई नहीं है।
मुझे मुझसे ज्यादा चाहने वाला भी ,कोई नहीं है ,,
और मै खुश हूं अपनी इस दुनिया में जन्हा , मेरे सिवा और कोई नहीं है।।

by - Sakshi Chopra Believe in yourself ☺️ first ❤️
कोई नहीं है 

टूटा हूं थोड़ा सा , चूर- चूर हो गया हूं,
पर यहां मुझे समेटने वाला , कोई नहीं है।
चार ऐसे दोस्त है मेरे पास जिनसे गुम्म बाट संकू ,
पर गुम्म काटने वाला , कोई नहीं है।
जब लरखरा कर गिर जाता हूं , तो बस यह पाता हूं ,,
की मेरा हाथ पकड़ कर मुझे उठने वाला , कोई नहीं है।
पीछे से खंजर घोपने वाला तो बोहोत है मेरे पास,
पर गले लगाने वाला, कोई नहीं है ।
खुद रोता हूं , खुद हंसता हूं और खुद ही अपने आंसू पोच लेता हूं ,,
क्युकी मुझे चुप कराने वाला , कोई नहीं है।
मुझे मुझसे ज्यादा चाहने वाला भी ,कोई नहीं है ,,
और मै खुश हूं अपनी इस दुनिया में जन्हा , मेरे सिवा और कोई नहीं है।।

by - Sakshi Chopra Believe in yourself ☺️ first ❤️