Nojoto: Largest Storytelling Platform

#tukbandi एक दीवाना एक प्रेम दीवानी होती है..


#tukbandi

 एक दीवाना एक प्रेम दीवानी होती है.. 
हर किसी की एक कहानी होती हैं..

भूला न पाये जिसे ताउम्र कोई,
वो यादें दिलों में बनानी होती है..

बाते नई पुरानी होती है, 
 जस्बातों की अपनी निशानी होती है.. 

सब नेक कहाँ इस जहाँ में, 
फरेबी की मीठी जुबानी होती है..

अपनी हस्ती मिटानी होती है, 
तब गृहस्थी चलानी होती है..

दुनियादारी और कसमों की, 
सारी रस्में निभानी होती है..

मुहब्बत उनसे,ये यकीं दिलाने में,
 अपनी एक उम्र लुटानी होती है..

महबूब की प्यार भरी एक नजर में, 
बसी पूरी जिंदगानी होती है..

एक दीवाना एक प्रेम दीवानी होती है.. 
हर किसी की एक कहानी होती है..

©Chanchal's poetry

#Poetry #tukbandi

1,579 Views