जो करना है वो तुम सोचो बढ़ा दिये जब क़दम आगे तो पीछे मुड़ने की मत फ़िर सोचो होती है कुछ कठिनाई भी पैर पसारती हैं समस्याएँ भी पर घबरा मत जाना उनसे तुम जो ठान लिया वह कर ही लेना तुम प्रण अपना पूरा करना ज़रूर स्वाभिमान अपना बनाये रखना तुम पा जाओगे अपनी मंज़िल ज़रूर बनोगे आदर्श सभी के लिए तुम बस पीछे मुड़ मत देखना तुम अगर-मगर मत करना तुम..! 🌹 सुप्रभात। अगर मगर करने वालों को अगर मगर ही प्राप्त होता है। #अगरमगर #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi