Nojoto: Largest Storytelling Platform

White तुम मेरी याद में सुलगो तो बुरा लगता है, तुम

White तुम मेरी याद में सुलगो तो बुरा लगता है,
तुम मेरे दीदार को तरसो तो बुरा लगता है,
एक तमन्ना है फकत मुझ पे मेहरबान रहो,
तुम किसी और को देखो तो बुरा लगता है,
मेरी रूह तरसती है तुम्हारी खुशबू को,
तुम कहीं और जो महको तो बुरा लगता है।

©Ashit bhardwaj
  #bura lgta hai

#Bura lgta hai #Love

135 Views