तुम्हे, तुम याद आते हो बहुत हमें.... हर पल रहते हैं हमारे ज़हन में, तुम्हारे साथ बिताए लम्हे तन्हाई में भी, सिर्फ़ तुम रहते हो हमारे साथ.... तुम से ऐसे जुड़े हैं, हमारे मोहब्बत भरे ज़ज्बात तुम्हारी यादों के साथ ही, अब कट रही है ज़िंदगी हमारी.... हर समय चढ़ी रहती है, हमें तुम्हारे इश्क की खुमारी ♥️ Challenge-615 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ विषय को अपने शब्दों से सजाइए। ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।