जम्बूद्वीप, भरतखंड, आर्यावर्त और भारतदेश जिन घर जन्मे राम प्रभु, थे अयोध्या में विख्यात वे दशरथ नरेश कौशल्या, कैकयी,सुमित्रा सी धन्य माता हर हृदय श्री राम पर नेह दुलार लुटाता संतति हेतु किये यज्ञ का यह सुंदर परिणाम लक्ष्मण-भरत-शत्रुघ्न सहित मिले हमें अपने प्रभु श्री राम हाथ धनुष सुंदर मुस्कान, मन कोमल देह बलवान बाल रूप की छवि ये प्यारी, आज फिर निरखे सकल जहान ऐसे प्रभु श्री राम का शब्दों में संभव नहीं गुणगान तो चलो करें अब शीश झुका बस उन श्री चरणों मे सादर प्रणाम ©Divya Joshi श्री रामजन्म जम्बूद्वीप, भरतखंड, आर्यावर्त और भारतदेश जिन घर जन्मे राम प्रभु, थे अयोध्या में विख्यात वे दशरथ नरेश