हम उनमें से नहीं, जो किसी के हुश्न पर फिदा हो जाएं। हम तो उनमें से हैं, जो किसी को पाने की खातिर, जिस्म से निकलकर, हवा हो जाएं। #NojotoQuote मैं तो बिन बताए ही, जिस्म में उतर जाता हूं। मैं जब चाहूं, एक गुलाबी खुश्बू बनकर, सांसों में बिखर जाता हूं। 😊❣️😊❣️😊❣️😊 (कुछ ऐसा है अफसाना मेरा, जिस्म का हर एक क़तरा है दीवाना मेरा।) हवा हूं मैं! #shañkarsachin #b_foryou #nojoto #hawa #gulabi #hushn