Nojoto: Largest Storytelling Platform

हम उनमें से नहीं, जो किसी के हुश्न पर फिदा हो जाएं

हम उनमें से नहीं,
जो किसी के हुश्न पर फिदा हो जाएं।
हम तो उनमें से हैं, जो किसी को पाने की खातिर,
जिस्म से निकलकर, हवा हो जाएं। #NojotoQuote मैं तो बिन बताए ही,
जिस्म में उतर जाता हूं।
मैं जब चाहूं, एक गुलाबी खुश्बू बनकर,
सांसों में बिखर जाता हूं।
😊❣️😊❣️😊❣️😊
(कुछ ऐसा है अफसाना मेरा, जिस्म का हर एक क़तरा है दीवाना मेरा।)
हवा हूं मैं!
#shañkarsachin #b_foryou #nojoto #hawa #gulabi #hushn
हम उनमें से नहीं,
जो किसी के हुश्न पर फिदा हो जाएं।
हम तो उनमें से हैं, जो किसी को पाने की खातिर,
जिस्म से निकलकर, हवा हो जाएं। #NojotoQuote मैं तो बिन बताए ही,
जिस्म में उतर जाता हूं।
मैं जब चाहूं, एक गुलाबी खुश्बू बनकर,
सांसों में बिखर जाता हूं।
😊❣️😊❣️😊❣️😊
(कुछ ऐसा है अफसाना मेरा, जिस्म का हर एक क़तरा है दीवाना मेरा।)
हवा हूं मैं!
#shañkarsachin #b_foryou #nojoto #hawa #gulabi #hushn