मैं और मेरी तन्हाई अक्सर रातों में उठ के यही बाते करते हैं. . कि एक शख्स के आने से जिंदगी में जितनी रौनक होती हैं उतनी ही उस शख्स के जाने से जिंदगी मे अंधेरे हो जाते हैं.. मैं और मेरी तन्हाई अक्सर रातों में उठ के यही बाते करते हैं.. कि जिसका हाथ थाम के हम तन्हाईयों से दूर जाते है अक्सर वही हाथ हमे तन्हाईयों मे छोड़ जाते है.. ©Kajal Singh #alonegirl #tnhayi