Nojoto: Largest Storytelling Platform

जब इस दुनिया में आईं,, पापा की परी कहलाई।। उंगली प

जब इस दुनिया में आईं,,
पापा की परी कहलाई।।
उंगली पकड़ कर चलना सिखाया,,
अपने और पराए में क्या भेद है,,
वो आपने सिखाया पापा।।।
हार को कैसे अपनी जीत बनाए,
अपनी कमजोरी को अपनी ताकत कैसे बनाए,
अपनों के चेहरों पर खुशी कैसे लाए,
सब आपने सिखाया पापा।।।
बिदाई वाले दिन आपकी आंखो में,
आसू को देख कर मैं भी टूट गई थी,
पापा,पर जब आपने प्यार से  गले लगाया,
पापा सब कुछ भूल गई मैं,
बस आपकी सिखाई हर बात याद आईं,
वादा करती हूं पापा,
आपकी प्रतिष्ठा को कभी झुकने नही दुगी।।।

©Donia Aakash Bhardwaj #happybirthdaypapa

#WallPot
जब इस दुनिया में आईं,,
पापा की परी कहलाई।।
उंगली पकड़ कर चलना सिखाया,,
अपने और पराए में क्या भेद है,,
वो आपने सिखाया पापा।।।
हार को कैसे अपनी जीत बनाए,
अपनी कमजोरी को अपनी ताकत कैसे बनाए,
अपनों के चेहरों पर खुशी कैसे लाए,
सब आपने सिखाया पापा।।।
बिदाई वाले दिन आपकी आंखो में,
आसू को देख कर मैं भी टूट गई थी,
पापा,पर जब आपने प्यार से  गले लगाया,
पापा सब कुछ भूल गई मैं,
बस आपकी सिखाई हर बात याद आईं,
वादा करती हूं पापा,
आपकी प्रतिष्ठा को कभी झुकने नही दुगी।।।

©Donia Aakash Bhardwaj #happybirthdaypapa

#WallPot