छोड़ जाने की हिम्मत नहीं तुझे हम में मैं जानता हूँ कि माँ जी रही हो तुम कौन से गम में तू ये वक़्त, ये लम्हा, ये पल, नहीं सहन कर सकती मत हार जाना वक़्त से रहकर इस वहम में यूँ ही नहीं तजुर्बा है मेरा भी क्योंकि 9 महीने तक दुनिया देखी है मैंने तुम में ।।🌸 ©Ravinder Sharma #Remember #mom #mothers