Kammo VII दरवाजे पर दस्तक हुई। मै दरवाजा खोलने गया, तो बाहर attendant खड़ा था। इ: जी भाई A: चार्जर लाया हूँ, देखो काम आए तो । मैंने झट से चार्जर लिया और फोन पे लगाया। इ: शुक्रिया भाई, चार्ज हो रहा है। A: शुकर, 2 घंटे बाद आता हूँ, पूरा चारज कर लो। इ: बडी मेहरबानी भाई । मैंने दरवाजा बंद कर दिया और कुर्सी पर बैठ गया । अब कुछ खबर लगेगी, और फिर बीते दिनों मे खो गया ।