*वो माथे पर काला तिल सजाये बैठे हैं खूबसूरत आँखों के जाम छुपाये बैठे हैं उनके होंठो की लाली क़यामत ढा रही है अज़ी फिर भी वो ह्या का पर्दा लगाये बैठे हैं ज़ुल्फ़ें लहराकर उनके गालों को चूमती हैं पायज़ेबे छनक कर इस दिल में गूंजती हैं वक़्त-बे-वक़्त अब हमें वो सताये बैठे हैं फिर भी जाने क्यों उनसे दिल लगाये बैठे हैं झुकी निगाहों में वो कई राज़ छुपाये बैठे हैं होंठ लरज़ रहे हैं हमसे कुछ कहने को और वो अपने ही दांतों तले उनको दबाये बैठे हैं।* #kala_til #honth #julfen #aankhen #love