Nojoto: Largest Storytelling Platform

तुम्हारी आँखों में नफरत भी देखी है, अपने लिए प्यार

तुम्हारी आँखों में नफरत भी देखी है,
अपने लिए प्यार भी देखा है,

उस दिल में छुपा इकरार भी देखा है,
हालातों से खुद को लाचार भी देखा है,

तेरी लड़खड़ाती चाल का खुमार भी देखा है,
तेरे इश्क़ का चढ़ता बुखार भी देखा है,
मैने तेरा दुलार भी बेसुमार देखा है,

मैने एक लड़की को कुछ इस कदर संभलते देखा है,
मैने तुझे मौसम की तरह बदलते देखा है मैंने तुझे बदलते देखा है
#change #poetry #heartboken #love
तुम्हारी आँखों में नफरत भी देखी है,
अपने लिए प्यार भी देखा है,

उस दिल में छुपा इकरार भी देखा है,
हालातों से खुद को लाचार भी देखा है,

तेरी लड़खड़ाती चाल का खुमार भी देखा है,
तेरे इश्क़ का चढ़ता बुखार भी देखा है,
मैने तेरा दुलार भी बेसुमार देखा है,

मैने एक लड़की को कुछ इस कदर संभलते देखा है,
मैने तुझे मौसम की तरह बदलते देखा है मैंने तुझे बदलते देखा है
#change #poetry #heartboken #love