White बाबुल ना कर दूर मुझे, इस भाति अपने से कैसे छोडू घर आँगन, खेल खिलोने सम्हालूँगी खुद को कैसे, जाकर घर पिया के कौन करेगा लाड मुझे,और गलती पर माफ़ मुझे तात हुआ क्या अपराध मुझसे, कर रहे हो जो दूर खुद से क्या सुता होना गुनाह हो गया, मेरा घर ही पराया हो गया!! ©Isha Jain #sad_shayari #बाबुल_की_बिटिया