Nojoto: Largest Storytelling Platform

मन मेरे.. न कर इतने विचार सोच क्या तेरे बस मे है

मन मेरे.. 

न कर इतने विचार सोच क्या तेरे बस मे है, 
पायेगा बस उतना जो तेरी किस्मत मे है..

कर रहा तू खोखला अंदर से खुद को ए मन, 
ना फिकर तुजे खुद की भी इतनी सी है.. 

दे दि है जिसको तूने जगह युं खुद मे, 
सोचना तू भी कही उसके मन मे है.. 

ना ले जाया कर मुझे उस जहाँ मे ना है मेरा अस्तित्व जहाँ, 
फिर ना कहना के तू भी बस्ता कही तुजमे है..

न है तेरी कोई पँख न जानता उड़ना ए मन, 
फिर कैसे चला जाता है ए मन जहा रहती आँखों की वो नमीं है.. 

 #meramann #yqbaba #yqdidi #yqtales #yqquotes #yqdada #yqhindi #yqbhaijan
मन मेरे.. 

न कर इतने विचार सोच क्या तेरे बस मे है, 
पायेगा बस उतना जो तेरी किस्मत मे है..

कर रहा तू खोखला अंदर से खुद को ए मन, 
ना फिकर तुजे खुद की भी इतनी सी है.. 

दे दि है जिसको तूने जगह युं खुद मे, 
सोचना तू भी कही उसके मन मे है.. 

ना ले जाया कर मुझे उस जहाँ मे ना है मेरा अस्तित्व जहाँ, 
फिर ना कहना के तू भी बस्ता कही तुजमे है..

न है तेरी कोई पँख न जानता उड़ना ए मन, 
फिर कैसे चला जाता है ए मन जहा रहती आँखों की वो नमीं है.. 

 #meramann #yqbaba #yqdidi #yqtales #yqquotes #yqdada #yqhindi #yqbhaijan