आज जाने क्यों मुझे मेरा ननिहाल याद आता है नानी का वो लाड़ याद आता है गर्मियों की छुट्टियों में ननिहाल जाने की तड़प आज भी है मेरे मन में लेकिन वहां जाकर वो सब पुराना याद आता है नानी का वो लाड़ आज भी याद आता है आज भी मुझे मेरा ननिहाल याद आता है बड़े होने पर भी नानी का यूं प्यार से गोद में बैठाना नानी से मां की शिकायत कर मां को डांट पड वाना याद आता है दिन भर नानी का काम करना और रात में मुझे कहानी सुनाना याद आता है रात भर मेरे सर पर हाथ फिराना याद आता है यूं तो बहुत कुछ है मेरे पास लेकिन आज भी कुल्फी के लिए यूं सबसे छुप कर मुझे पैसे देना याद आता है भरी दोपहरी में नानी तुम्हारा आम का आचार बनाना आज भी याद आता है यूं तो मां सीख गई है आचार बनाना लेकिन फिर भी नानी तेरे हाथों का स्वाद याद आता है नानी मुझे आज भी तेरा वो लाड़ याद आता है जाने क्यों मुझे मेरा ननिहाल याद आता है। नानी आज भी तुम बहुत याद आती हो ।#yqquotes #yqhindi #yqdidi #yqdiary #yqbaba #missingnani