White हां मैं सोचती बहुत हूं... बहुत कुछ चलता रहता है मेरे ज़हन में हां मेरे mood swings हैं... मैं जल्दी से खुश जल्दी से उदास हो जाती हूं हंसती भी बहुत हूं पर एक पल में ही रो जाती हूं बहुत सोचती हूं क्योंकि अपनों को बहुत चाहती हूं बहुत सोचती हूं क्योंकि उन्हें दिल से अपना मानती हूं जो मेरे हैं वो मेरे हैं बस... चाहे ख़ून के रिश्ते हों चाहे विश्वास से जुडे़ दोस्ती के.. नहीं चाहती खोना..हां डरती हूं उन्हें खोने से क्योंकि रिश्तों की अहमियत जानती हूं बस इसलिए.. कमज़ोर नहीं हूं मैं..मजबूत पकड़ है मेरी, जो सहेज कर रखा है हर रिश्ता... हां कभी कभी घबरा जाती हूं..पर संभल भी जाती हूं. हां मैं सोचती बहुत हूं.. हां मैं ऐसी ही हूं... ©Mili #good_night #nojohindi #rainbowglimpse #Nojoto