Nojoto: Largest Storytelling Platform

नींद भी तेरे बिना अब तो सज़ा लगती है  चौंक पड़ती हू

नींद भी तेरे बिना अब तो सज़ा लगती है 
चौंक पड़ती हूँ अगर आँख ज़रा लगती है 

फ़ासला क़ुर्ब बना क़ुर्ब भी ऐसा कि मुझे 
दिल की धड़कन तेरे क़दमों की सदा लगती है 

दुश्मन-ए-जाँ ही सही दोस्त समझती हूँ उसे 
बद-दुआ जिस की मुझे बन के दुआ लगती है

©Songs Hindi
  tere bina #No_1trending
songshindi7116

Songs Hindi

New Creator

tere bina #No_1trending

81 Views