माँ का आँचल खिलती धूप भी मानो खुशियां बिखेर जाती है.. जब मेरी मां मुझे आंचल में सुलाती है! मेरी सब परेशानियां गायब ही हो जाती हैं.. जब मेरी मां मुझे प्यार से गले लगाती है! वो खुद बेशक उदास हो मगर मुस्कुराती है.. हमें खुश रखने के लिए वो दर्द भी भुलाती है! #maa #मां_का_आंचल #महत्व #स्थान #प्रेरणात्मक #कविता