Nojoto: Largest Storytelling Platform

ईश्वर बनने की चाहत क्या करने आये हो और क्या करके


ईश्वर बनने की चाहत

क्या करने आये हो और क्या करके जाओगे?
अच्छा करो, बुरा करो;  याद कब तक आओगे?
मुद्दतों से यहाँ;  एक ही खेल बदस्तूर जारी है,
जीतोगे तो जाओगे, हारो तब भी जाओगे ।।
ज़ियादा दबाव मत डालो, अपनी करते जाओ तुम,
हार, जीत जो भी हो;  सम भाव से स्वीकार करो।
सबको खेलने दो जी भरकर, तुम्हारा क्या जाता है?
ईश्वर बनने की चाहत में; न उल जुलूल व्यवहार करो।। #realityoflife #liveandletlive #behuman

ईश्वर बनने की चाहत

क्या करने आये हो और क्या करके जाओगे?
अच्छा करो, बुरा करो;  याद कब तक आओगे?
मुद्दतों से यहाँ;  एक ही खेल बदस्तूर जारी है,
जीतोगे तो जाओगे, हारो तब भी जाओगे ।।
ज़ियादा दबाव मत डालो, अपनी करते जाओ तुम,
हार, जीत जो भी हो;  सम भाव से स्वीकार करो।
सबको खेलने दो जी भरकर, तुम्हारा क्या जाता है?
ईश्वर बनने की चाहत में; न उल जुलूल व्यवहार करो।। #realityoflife #liveandletlive #behuman