एक कोना घर मे आज भी है, सुकून से सुनता मुझको, कभ

एक कोना घर मे आज भी है, 
सुकून से सुनता मुझको, 
कभी कभी शांत बैठी रहूं, 
वोह समझता मुझको, 

एक कोना घर मे आज भी है, 
दुनिया भर के सन्नाटों को समझता हैं, 
वोह कोना घर का आज भी बोलता, 
एक कोना घर मे आज भी हैं,

©Champa Rautela
  #Nojoto2liner #nojoyofamily #nojoto2021 #nojoindia #njotopoetry
play