Nojoto: Largest Storytelling Platform

White ऐसे जरूरी थे मुझको "तुम" जैसे की हवाएं सांसो

White ऐसे जरूरी थे मुझको "तुम" जैसे की हवाएं सांसों को,

ऐसे तलाशता रहा तुमको जैसे की पैर जमीनों को ।

अब ऐसी मंजिल की तलाश करूंगा 

जहां तुमको मैं खोया हुआ पाऊं ,

और जहां हवाएं भी हों सिर्फ सांसों के लिए,

और जिंदगी भी हो सिर्फ जीने के लिए..!
@Jitendra kumar

©love you zindagi
  #broken #love #prem #ishq
#misssyou #quetes #shayri_dil_se #sadshayri