तुम क्या जानो हाल हमारा.... तुमने तो हमें यू भुला दिया, तुमने तो अपने वादे निभाये, एक बार तो हमारा हाल भी जान लेते, एक बार तो हमारा मन भी, पढ़ने की कोसिस कर लेते, हमे भी अपने साथ शामिल कर लेते, तुमने यू अलग होकर क्या किया जाना, वो वक़्त जो तुम्हारे साथ बिताया, वो यादें जो सिर्फ तुम्हारी हैं, कैसे समझेगे हम ,कैसे सहन कर पाएंगे, एक बार तो ये दिल पढ़ लेते तुम, मुझे भी कुछ वादे निभाने कक वक़्त दे देते, क्या इतनी भूल हुई हमसे, जो तुम्हें हमें यू हाल का भी ख्याल न रहा, तुम क्या जानोगे हाल हमारा....... #भावना #timechanges#lifechanges #feelingunsafe kavi Ajay maurya(#आश्वस्त🇮🇳)