तकलीफों के घाघर में मैं उतरा अकेले, घर वार छोड़ तेरे घर आया हूँ अकेले। ये मामूली लौ नहीं जलता है, ये शहादत की शांति को शांति मिले इसलिये जलता हूँ अकेले। 40 की शाहदत खाली नही जाती, इसलिये 400 से ज्यादा मार के आ गया तेरे घर में अकेले। बक्स देते ग़र बम बारी नही करता, अब देखना पानी पीने को तरसा देंगे तुमको हम अकेले। #gif #desh #love #yqshivamkhare #yqdard #yqpyar