जीने जिसे मीलों चला था खुद ही उसे गुमशुदा कर गया ज़िन्दगी जिया ये क्या पता तू गया जो खुद को बेगुनाह कर गया हार गया था खुद से ही या कुछ रिश्तों के धागों से तेरा दम घुट गया सोचूं भी तो सोचूं मैं क्या न जाने क्या सोचकर तू सो गया देख अगले पल से ही बस ज्ञान बंटते हैं यहां खुशनसीबी को जो कहते हमने जीवन जी लिया सोच कर कुछ विचार कर होगा रहा क्या वक्त ही वो खुद वक्त भी कुछ चुप रहा होगा करने खतम एक ज़िन्दगी को जब उठ खड़ी ही जिंदगी हो जीने जिसे मीलों चला था खुद ही उसे गुमशुदा कर गया ज़िन्दगी जिया ये क्या पता तू गया जो खुद को बेगुनाह कर गया !!!! #yqbaba #yqdidi #rip #sushantsinghrajput #suicide #life #lost #restinpeace Rest In Peace !