Nojoto: Largest Storytelling Platform

Men walking on dark street ज़ुबान की तल्ख़ी दिखे सभ

Men walking on dark street  ज़ुबान की तल्ख़ी दिखे सभी को,
मन की व्यथा न कोई जाने..!

व्यवहार के विपरीत हुए कभी जो,
फिर हम ख़ुद से रहे बेगाने..!

अब चुभते रहे नज़रों में सभी की,
चहेते ख़त्म दौर सुहाने..!

बढ़ती रही उम्र की सीमा,
जन्मों के बँधन हुए अफ़साने..!

ज़ाहिर है यूँ माहिर महोदय,
षणयंत्रकारी सोच के सब दीवाने..!

ज़द्दोज़हद ज़िन्दगी की ज़ालिम,
मरते मरते गुज़रे ज़माने..!

©SHIVA KANT(Shayar)
  #Emotional #jubaankitalkhi