🌺 🌺 🌺 🌺 🌺 🌺 🌺 🌺 🌺 🌺 🌺 🌺 हौसला बुलंद हो आदमी आसमान को ज़मीन से मिला सकता है अगर मोहब्बत सच्ची हो इंसान ख़ुदा को भी पा सकता हैं कर दे ज़िन्दगी अपने यार के नाम क्यों किसी को धोखा देना दो पलों का है अफ़साना जो बीत गया वोह वापस नही आ सकता हैं 🙏 🙏 🙏 🙏 🙏 🙏 🙏 🙏 🙏 🙏 🙏 🙏 ©Sethi Ji कर दे खुद को बुलंद इतना , लक्ष्य से तेरी नज़र ना हटे जान जाती है फिर जाए , जीने की शान कभी ना घटे । तू भी कुछ ऐसा काम कर , कर दे अपनी जवानी देश के नाम ज़िन्दगी के उजालों में , देश भर में तेरे नाम के मेले सजे ।।