"एक पूरी ज़िन्दगी जी ली, ज़िन्दगी के साथ हर लम्हात को अधूरा पाया... थाम उंगली वक़्त की चली फिर भी ख़ुद को तन्हा पाया.... बिखरी सी ज़िन्दगी के बिखरे हर पल फिर जाने क्यों हमने तुझे इतना चाहा.... देख कर मुस्कुराती है मुझको, फिर मेरी ज़िन्दगी इस मुस्कान में, तन्हा ही सही पर है तो मेरा साया.... शुक्रिया... ग़म-ऐ- ज़िन्दगी तेरा एक बार फ़िर हँस कर जीना सिखाया.... इस तन्हा, तन्हाई में भी ज़िन्दगी तूने फिर ख़ुद को अदब से सजाया... ✍🏻 Poonam Bagadia "Punit" #NojotoQuote शुक्रिया... तेरा ऐ ज़िन्दगी तूने फिर से जीना सिखाया... #NojotoHindi #EmotionalaHindiQuotestatic #NojotoWodHindiQuotestatic #Author #zindagi #Quotes #Poetry #Kalakaksh #Kavishala #tst