Nojoto: Largest Storytelling Platform

अरे अब तो कुल्हाड़ी को रोको इससे वातावरण नष्ट होती

अरे अब तो कुल्हाड़ी को रोको
इससे वातावरण नष्ट होती है
जब जब कोई पेड़ काटता
धरती माँ फूटकर रोती है
              पंछियों की चहचहाहट 
             भी पेड़ो से ही आती है
             प्रकृति की सुंदरता देखकर
             कोयल भी राग सुनाती है
पेड़ ना तुम लगाओगे
छाया कहाँ से पाओगे
ऑक्सीजन की फैक्ट्री है ये
साथ में फल भी खाओगे
             बादल भी आकर्षित होते
             पेड़ो की मौजूदगी में
             बारिश होगी, हरियाली होगी
             पेड़ लगाओ जिंदगी में
फूलों की कलियों से होती
खुशबू की बौछार है
भौंरे इससे शहद बनाते
क्या खाने में मज़ेदार है
             पेड़ पौधे लगाते रहना
             ये जिंदगी में परोपकार है
             रक्षा और सेवा भी करना
             ये धरती माँ की श्रृंगार है

- Alok K S #WorldEnvironmentDay #Nature #Earth #SaveNature #saveworld #saveearth #Hindi #Poetry #alokksquotes #aloksharma
अरे अब तो कुल्हाड़ी को रोको
इससे वातावरण नष्ट होती है
जब जब कोई पेड़ काटता
धरती माँ फूटकर रोती है
              पंछियों की चहचहाहट 
             भी पेड़ो से ही आती है
             प्रकृति की सुंदरता देखकर
             कोयल भी राग सुनाती है
पेड़ ना तुम लगाओगे
छाया कहाँ से पाओगे
ऑक्सीजन की फैक्ट्री है ये
साथ में फल भी खाओगे
             बादल भी आकर्षित होते
             पेड़ो की मौजूदगी में
             बारिश होगी, हरियाली होगी
             पेड़ लगाओ जिंदगी में
फूलों की कलियों से होती
खुशबू की बौछार है
भौंरे इससे शहद बनाते
क्या खाने में मज़ेदार है
             पेड़ पौधे लगाते रहना
             ये जिंदगी में परोपकार है
             रक्षा और सेवा भी करना
             ये धरती माँ की श्रृंगार है

- Alok K S #WorldEnvironmentDay #Nature #Earth #SaveNature #saveworld #saveearth #Hindi #Poetry #alokksquotes #aloksharma
alokkumar9060

Alok Kumar

New Creator