एक वादा करो मुझ से, बस एक छोटा सा, साथ चलोगे मेरे ताउम्र तुम, चाहे जो भी हो हालात, थामोगे मेरा हाथ, अगर जो गिरने लगु कभी, नहीं चाहती मैं तुमसे कुछ और, मेरी सारी जहां की खुशियां तुम से है, ओर मेरी सांसे भी चलती तुम से है, मैं एक हक जताती सिर्फ तुझ पे हू, ओर ऐतबार भी बस तुझ से करती हूं, हां तुमको मांगा करती हू रब से हमेशा, क्यूंकि एक प्यार बस तुझ से ही करती हू, बस इसलिए "एक वादा" तुझ से मांगती हू !! ©Saroj Bala (Nitu Mehta) #एक_वादा #dilkibaat