Nojoto: Largest Storytelling Platform

भूलीबिसरी हनुमान को शक्ति याद दिला दो, अपने भीतर छ

भूलीबिसरी हनुमान को शक्ति याद दिला दो,
अपने भीतर छुपी चिंगारी की राख हटा दो।

छत्रपति शिवाजी का भगवा ध्वज फहरा दो,
अखण्ड भारत का फिर से परचम लहरा दो।

अहिंसा वाले सभी शास्त्रो में अब आग लगा दो,
राष्ट्ररक्षा की खातिर दोनों भुजाओ में शस्त्र उठालो।

गद्दारो को चुन चुन कर अब मौत के घाट उतार दो,
मातृभूमि की आन में अपना सर्वस्व निछावर कर दो।

सोये हुए भारत का स्वाभिमान जगा  दो,
अपने भीतर छुपी चिंगारी की राख हटा दो।


 #gif
भूलीबिसरी हनुमान को शक्ति याद दिला दो,
अपने भीतर छुपी चिंगारी की राख हटा दो।

छत्रपति शिवाजी का भगवा ध्वज फहरा दो,
अखण्ड भारत का फिर से परचम लहरा दो।

अहिंसा वाले सभी शास्त्रो में अब आग लगा दो,
राष्ट्ररक्षा की खातिर दोनों भुजाओ में शस्त्र उठालो।

गद्दारो को चुन चुन कर अब मौत के घाट उतार दो,
मातृभूमि की आन में अपना सर्वस्व निछावर कर दो।

सोये हुए भारत का स्वाभिमान जगा  दो,
अपने भीतर छुपी चिंगारी की राख हटा दो।


 #gif