Nojoto: Largest Storytelling Platform

वो मुझे राधा बना देखना चाहते हैं राधा की हरकत में

वो मुझे राधा बना देखना चाहते हैं
राधा की हरकत में वो मुझे देखना चाहते है 
इसलिए हर बार हरकत कान्हा की दोहराते है 
गोपिया ना सही सहेलियां तो है 
मेरे सामने उन्हें बांसुरी तो नही , questions बताते है 
जलन होए मुझे इसलिए वो बिना मतलब के  हसे जाते है 
वो मुझे राधा बना देखना चाहते है 
राधा की हरकत में वो मुझे देखना चाहते है
इसलिए कान्हा की हरकत वो हर बार दोहराते है 
मेरे से करते है प्रशंसा सभी का
मैं भी हामी भर देती उनसे पर वो तो मुझे जलाना चाहते है 
कहते है मुझसे सुनो एक बार रूठो ना
कान्हा बन हम तुम्हे मानना चाहते है 
वो मुझे राधा बना देखना चाहते हैं।

©Kanak Tiwari
  #वो😊😊... 😜😂 Sonu Goyal priya S प्रियंका गुप्ता (गुड़िया)  Niaa_choubey Aaru bishnoi