Nojoto: Largest Storytelling Platform

यहां कभी गालियों की बौछार है यहां कभी शाबाशी की थ

यहां कभी गालियों की बौछार है 
यहां कभी शाबाशी की थपथपाई है
बेशर्मी की हद पार हो जाती है जहां
यह हम यारों की कहानी है...

बेशक पीते तो नहीं है हम
हफ्ते 2 हफ्ते में महफिल जरूर जम जाती है
कोल्ड ड्रिंक की बोतलें और होती चिकन कढ़ाई है
सफलता के बारे में बातें करते करते रात कट जाती है जहां
यह हम यारों की कहानी है...

और सिर्फ इतना ही नहीं
हद तब हो जाती है
जब तुम देखते ही फैसला कर देते हो
रेड का पता नहीं लेकिन पिंक वाली तेरी भाभी है
और एक बार नहीं हजार बार बोला गया ये वाक्य
सुनने का मन नहीं करता लेकिन सुनना पड़ता है जहां
यह हम यारों की कहानी है...

अब दो दोस्तों का मिलकर तीसरे पर जो टिप्पणी करना भला दुखद तो है
अब यह तीसरा व्यक्ति पहले दो व्यक्ति में से किसी एक से समझौता कर लेता है
और अब बचे हुए कि लंका लग जाती हैं
आसान नहीं है ये सब हारामी है
प्रतिस्पर्धा की भावना बनी रहती है जहां
यह हम यारों की कहानी हैं...

मेरे यारो मेरे दोस्तों खुश रहो
सालों मेंरे बेटों खुश रहो
सफलता की ऊंचाइयों को छूते रहो
और कहते रहो
ये हम यारों की कहानी है...❤️

©DHEEर की ✍️से.... #FriendshipDay❤️
यहां कभी गालियों की बौछार है 
यहां कभी शाबाशी की थपथपाई है
बेशर्मी की हद पार हो जाती है जहां
यह हम यारों की कहानी है...

बेशक पीते तो नहीं है हम
हफ्ते 2 हफ्ते में महफिल जरूर जम जाती है
कोल्ड ड्रिंक की बोतलें और होती चिकन कढ़ाई है
सफलता के बारे में बातें करते करते रात कट जाती है जहां
यह हम यारों की कहानी है...

और सिर्फ इतना ही नहीं
हद तब हो जाती है
जब तुम देखते ही फैसला कर देते हो
रेड का पता नहीं लेकिन पिंक वाली तेरी भाभी है
और एक बार नहीं हजार बार बोला गया ये वाक्य
सुनने का मन नहीं करता लेकिन सुनना पड़ता है जहां
यह हम यारों की कहानी है...

अब दो दोस्तों का मिलकर तीसरे पर जो टिप्पणी करना भला दुखद तो है
अब यह तीसरा व्यक्ति पहले दो व्यक्ति में से किसी एक से समझौता कर लेता है
और अब बचे हुए कि लंका लग जाती हैं
आसान नहीं है ये सब हारामी है
प्रतिस्पर्धा की भावना बनी रहती है जहां
यह हम यारों की कहानी हैं...

मेरे यारो मेरे दोस्तों खुश रहो
सालों मेंरे बेटों खुश रहो
सफलता की ऊंचाइयों को छूते रहो
और कहते रहो
ये हम यारों की कहानी है...❤️

©DHEEर की ✍️से.... #FriendshipDay❤️