रो - रो कर आँखों से अश्रु बहाओगे , अश्रु बहा -बहा कर क्या ? फ़ुलो की सेज सजाओगे ? अरे......! जीवन मे अश्रु बहाकर क्या मिला ? खुद को साबित कर कब दिखाओगे। बड़ी- बड़ी ढिंगे तो सब हाँकते है , खुद से खुद की तक़दीर कुछ ही लिख पाते हैं । #अश्रु