Nojoto: Largest Storytelling Platform

शीर्षक- नेकी कर दरिया में डाल कहानी कृपया अनुशीर्ष

शीर्षक- नेकी कर दरिया में डाल
कहानी कृपया अनुशीर्षक में पढ़ें 
👇👇👇👇 Story title--नेकी कर दरिया में डाल
Hashtag- #apni_rah #apnirah_team #apnirah
Story writer name-
कहानी-
यह कहानी मेरे जीवन की सच्ची घटनाओं में शामिल है ऐसे वाकिये मैंने अपनी जिंदगी में एक नहीं कई बार जिएं है मेरी एक कमजोरी है मैं कभी भी किसी को परेशानी में नहीं देख पाती हूं खास तौर पर किसी लड़की को।
मेरे रिश्ते में एक भाभी लगती हैं उनकी एक बेटी और एक बेटा है वह लोग बेटी की शादी जल्दी करवाना चाहते थे पर बेटी और आगे पढ़ना चाहती थी मैंने उनसे बात की उन्हें समझाया मेरे समझाने पर उनको समझ में भी आ गया परंतु बेटी को M.A. करवाने के लिए उनके पास पैसे नहीं थे उन्होंने असमर्थता जाहिर की तब मैंने उसकी फीस के पैसे खुद ही भरे और एडमिशन करवाने के लिए भागदौड़ भी की उसका M.A. कंप्लीट हो गया उसके बाद उसकी शादी हो गई और शादी में भी हमने मदद की पर आज शादी हो जाने के बाद उसने ना जाने किन कारणों से मुझसे बात करना बंद कर दिया है और आज मुझसे बात किए हुए कई वर्ष बीत चुके हैं।
इसी तरह मैंने अपने रिश्ते में छोटी बहन की पढ़ाई के लिए कोशिश की उस को पढ़ाया लिखाया आज वह अपने पैरों पर खड़ी है और शायद अब मुझे भूल चुकी है इसी तरह न जाने कितने ही किस्से मेरी जिंदगी से जुड़े हुए हैं इनको देखकर यही लगता है कि आप अपने काम करो आप खुद में संतुष्ट रहो कौन आपके साथ क्या कर रहा है किस काम के बदले में वह आपको मान रहा है या नहीं मान रहा है आप किसी से कोई उम्मीद मत करो इन घटनाओं से बस यही समझ में आया कि नेकी कर दरिया में डाल।
     #YourQuoteAndMine
शीर्षक- नेकी कर दरिया में डाल
कहानी कृपया अनुशीर्षक में पढ़ें 
👇👇👇👇 Story title--नेकी कर दरिया में डाल
Hashtag- #apni_rah #apnirah_team #apnirah
Story writer name-
कहानी-
यह कहानी मेरे जीवन की सच्ची घटनाओं में शामिल है ऐसे वाकिये मैंने अपनी जिंदगी में एक नहीं कई बार जिएं है मेरी एक कमजोरी है मैं कभी भी किसी को परेशानी में नहीं देख पाती हूं खास तौर पर किसी लड़की को।
मेरे रिश्ते में एक भाभी लगती हैं उनकी एक बेटी और एक बेटा है वह लोग बेटी की शादी जल्दी करवाना चाहते थे पर बेटी और आगे पढ़ना चाहती थी मैंने उनसे बात की उन्हें समझाया मेरे समझाने पर उनको समझ में भी आ गया परंतु बेटी को M.A. करवाने के लिए उनके पास पैसे नहीं थे उन्होंने असमर्थता जाहिर की तब मैंने उसकी फीस के पैसे खुद ही भरे और एडमिशन करवाने के लिए भागदौड़ भी की उसका M.A. कंप्लीट हो गया उसके बाद उसकी शादी हो गई और शादी में भी हमने मदद की पर आज शादी हो जाने के बाद उसने ना जाने किन कारणों से मुझसे बात करना बंद कर दिया है और आज मुझसे बात किए हुए कई वर्ष बीत चुके हैं।
इसी तरह मैंने अपने रिश्ते में छोटी बहन की पढ़ाई के लिए कोशिश की उस को पढ़ाया लिखाया आज वह अपने पैरों पर खड़ी है और शायद अब मुझे भूल चुकी है इसी तरह न जाने कितने ही किस्से मेरी जिंदगी से जुड़े हुए हैं इनको देखकर यही लगता है कि आप अपने काम करो आप खुद में संतुष्ट रहो कौन आपके साथ क्या कर रहा है किस काम के बदले में वह आपको मान रहा है या नहीं मान रहा है आप किसी से कोई उम्मीद मत करो इन घटनाओं से बस यही समझ में आया कि नेकी कर दरिया में डाल।
     #YourQuoteAndMine