Nojoto: Largest Storytelling Platform

पल्लव की डायरी सुविधा भोगी अविष्कारों ने धरा गगन ज

पल्लव की डायरी
सुविधा भोगी अविष्कारों ने
धरा गगन जहरीले कर डाले है
मानव के जीने के ढंग
बीमार कर डाले है
ई कचरा रसायनिक गैसों से
अंग अंग कमजोर कर डाले है
सी एन जी से परतें जमती
शहरो में धुंध बढ़ाती है
फेफड़ो में साँसे अटक जाती है
कम उम्र में ही,जिंदगी जबाब दे जाती है
ओजोन परत पिघलने में
केमिकल उपग्रह  सब घात पहुचाते है
                                                प्रवीण जैन पल्लव

©Praveen Jain "पल्लव" #WorldOzoneDay 
फेफड़ो में साँसे अटक जाती है
#WorldOzoneDay
पल्लव की डायरी
सुविधा भोगी अविष्कारों ने
धरा गगन जहरीले कर डाले है
मानव के जीने के ढंग
बीमार कर डाले है
ई कचरा रसायनिक गैसों से
अंग अंग कमजोर कर डाले है
सी एन जी से परतें जमती
शहरो में धुंध बढ़ाती है
फेफड़ो में साँसे अटक जाती है
कम उम्र में ही,जिंदगी जबाब दे जाती है
ओजोन परत पिघलने में
केमिकल उपग्रह  सब घात पहुचाते है
                                                प्रवीण जैन पल्लव

©Praveen Jain "पल्लव" #WorldOzoneDay 
फेफड़ो में साँसे अटक जाती है
#WorldOzoneDay

#WorldOzoneDay फेफड़ो में साँसे अटक जाती है #WorldOzoneDay #कविता