Nojoto: Largest Storytelling Platform

वो जो दुनिया की हर परेशानी का हल है, वो जो मिले आज

वो जो दुनिया की हर परेशानी का हल है,
वो जो मिले आज तो फिर उससे मिलना कल है,
वो जो कह दे अच्छा चल छोड़ कुछ
और बता इतना senti मत हो मेरी जान,
वो जो कह दे अरे यार यही तो हूं
तू बोल के तो देख problem तो बता,
वो जो साथ ना भी हो तो परेशान हमारे
लिए उतना ही हो जितना हम रहे परेशान,
वो और कोई नही होता है
हमारा सच्चा दोस्त हमारा यार,
जिसको खुद भी नही समझ आता
की क्या करना है पर होता है साथ खड़ा,
ये सच्चा दोस्त जो होता है ये होता है हमारा
support system हमेशा सबसे बड़ा,
क्यों की हमारी मुश्किलों के सामने आकर
उसको भगाने के लिए रहता है ये हमेशा,
हमारी मुस्कान वापस लाने के लिए
दुनिया भर की बकवास जोक्स सुनता है
और हंसा ही देता है क्यों की वो रहता है
सच्ची दोस्ती निभाने की जिद पर अड़ा,
ये जो दुनिया भर की बातें
सुनाता है कॉल नहीं उठाने पर,
पर कॉल पर कॉल करता है
दोस्त की परेशानी जान जाने पर,
उसके लिए और क्या क्या लिखूं
लिखने को बहुत कुछ है,
और बहुत यादें है उससे याद करते जाने को,
बस उससे खुश रखे खुदा इतना ही
चाहिए और ये दोस्ती सलामत रहे
और खुदा से दुआ है की उसके पास
हमेशा वजह हो मुस्कुराने को... सच्चा दोस्त...
#स्नेह_के_साथी #mywritingmywords #mywritingmythoughts #yqhindi #yqhindiwriters #friendship #love #saachedost
वो जो दुनिया की हर परेशानी का हल है,
वो जो मिले आज तो फिर उससे मिलना कल है,
वो जो कह दे अच्छा चल छोड़ कुछ
और बता इतना senti मत हो मेरी जान,
वो जो कह दे अरे यार यही तो हूं
तू बोल के तो देख problem तो बता,
वो जो साथ ना भी हो तो परेशान हमारे
लिए उतना ही हो जितना हम रहे परेशान,
वो और कोई नही होता है
हमारा सच्चा दोस्त हमारा यार,
जिसको खुद भी नही समझ आता
की क्या करना है पर होता है साथ खड़ा,
ये सच्चा दोस्त जो होता है ये होता है हमारा
support system हमेशा सबसे बड़ा,
क्यों की हमारी मुश्किलों के सामने आकर
उसको भगाने के लिए रहता है ये हमेशा,
हमारी मुस्कान वापस लाने के लिए
दुनिया भर की बकवास जोक्स सुनता है
और हंसा ही देता है क्यों की वो रहता है
सच्ची दोस्ती निभाने की जिद पर अड़ा,
ये जो दुनिया भर की बातें
सुनाता है कॉल नहीं उठाने पर,
पर कॉल पर कॉल करता है
दोस्त की परेशानी जान जाने पर,
उसके लिए और क्या क्या लिखूं
लिखने को बहुत कुछ है,
और बहुत यादें है उससे याद करते जाने को,
बस उससे खुश रखे खुदा इतना ही
चाहिए और ये दोस्ती सलामत रहे
और खुदा से दुआ है की उसके पास
हमेशा वजह हो मुस्कुराने को... सच्चा दोस्त...
#स्नेह_के_साथी #mywritingmywords #mywritingmythoughts #yqhindi #yqhindiwriters #friendship #love #saachedost
seemasharma7192

Seema Sharma

New Creator