हमारा रिश्ता कुछ ऐसा है आसमान पर उसका बसेरा है में जमीन के किसी टुकड़े का हिस्सा वो पल पल बहता हुआ किसी साफ झरने की तरह में उस झरने का खत्म होता सा आखरी छोर वो सितारों का जहां है तो में एक टूटा सितारा फिर भी हम एक दूसरे से जुदा नही साथ नही फिर भी पास है कुछ ऐसा है हमारा रिश्ता में, तुम, और हमारा रिश्ता #Rishta #Nojoto #Hindi #Love