सुनो, कुछ देर मेरे पास रहो, कुछ वक्त, मेरे साथ भी गुज़ारो ना, नहीं मांगती तुमसे, वादे जन्मों के, बस इस पल ख़ुशी की वजह दे दो ना, आओ साथ बैठो मेरे, कुछ बातें करें, कभी इस दिल के भी ज़ख्म भर दो ना, तुम कुछ ना भी कहो, कोई ग़म नहीं, बस एक बार प्यार से, अपनें गले लगा लो ना, हर दफ़ा, मुझे क्यों कहना भी पड़ता है ये, बिन कहे ही तुम, इन एहसासों को समझो ना, अल्फ़ाजों के बिना ही तुम, मुझको अपना कर लो ना.. "कभी कभी उस ख़ास शख्स़ के साथ गुज़ारा गया थोड़ा सा वक्त भी जख़्मों पर मरहम का काम कर जाता है..." #yqbaba #yqdidi #yqdil_ki_bat #yqquotes #yqimagination