गर कोई तत्व शेष बचेगा जब सब शून्य हो जाए , या शेष है और रहेगा भी तो वो है केवल और केवल "प्रेम" जो स्वयं "जीवन" है ।। - Anjali Rai ( अनुशीर्षक में ....❤️) "काल्पनिक रेखाओं - अक्षांश और देशांतरीय विभाजन" चाहे कितनी भी रेखाएं हमारे मध्य खींच दी जाएं वो ना ही हमारे अंतर्मन को कभी विभाजित कर पाएंगी और ना ही तुम्हें मुझसे....;