ना तुम बेवजह हो और ना ही हम बेवजह हैं और ना ही हमारा तुम्हारा मिलना बेवजह है। इस दुनियाँ में बेवजह तो कुछ भी नहीं होता है, धरती,अंबर व नदियांँ के होने की भी वजह है। तेरे मेरे मिलने की कुछ वजह तो जरूर होगी, गर मिले हैं हम तुम तो खुदा की मर्जी ही होगी। ♥️ Challenge-651 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ विषय को अपने शब्दों से सजाइए। ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।