Nojoto: Largest Storytelling Platform

पाँच साल से दिलों जान से मोहब्बत करने वाला लड़का आज

पाँच साल से दिलों जान से मोहब्बत करने वाला लड़का
आज अंदर से बहुत टूट गया बहुत अकेले महसूस कर रहा है
उसकी एक बात ने आज मुझे अंदर से मार दिया 
आज उसने वो बात कह दिया जो कभी ख्वाबों में नहीं सोचाथा
उसने कहा कि अब मेरे दिल में तुम्हारे लिए कोई फीलिंग्स 
नहीं है।जिस लड़की को मैंने पल पल महसूस किया है
कोई ऐसा दिन नहीं था जिस दिन उसके बारे में सोचा न हो
 उसे याद न किया हो।और आज वही लड़की कह रही है 
अब मुझे आपके लिए कोई फीलिंग नहीं है।
प्यार फीलिंग ये सब मुझे नहीं पता था फिर एक दिन तूने ही
ज़िंदगी में आकर फीलिंग्स प्यार जगाया और मेरे अंदर फीलिंग 
प्यार जगाने के बादआज कह रही हो मुझे फीलिंग नहीं है
और हाँ मुस्कान तूने मेरे प्यार को सेल्फिश कह दिया चल बता 
इतना दिन तुझसे प्यार कियामेरा क्या स्वार्थ था मैंने तुझसे
क्या माँग लिया मेरा क्या स्वार्थ था तुझसे प्यार करने में
अगर ये सोच रही हो मुझे आपके जिस्म से प्यार था तो ये गलत है
क्योंकि बाजार में जिस्म की कीमत500 से ज्यादा नहीं है चाहता
तो हजारों जिस्म थी लेकिन मुस्कान मैंने सच्चे  दिल से प्यार किया था
मेरा प्यार कभी स्वार्थी नहीं था मुस्कान।आप मुझे प्यार करो या न करो
लेकिन मैं अपने प्यार का अपमान नहीं सह सकता आपने मेरे प्यार का बहुत बड़ा
अपमान किया जिसे शायद मैं ज़िंदगी भर नहीं भूल सकता
उस दिन जो फीलिंग ख़तम और सेल्फिश प्यार कहा था आपने ये मेरे प्यार और मेरे ज़िन्दगी का 
सबसे बड़ा अपमान और बेज्जती दोनों था मुस्कान
1

©Ek Lamba safer with Adarsh  upadhyay #Likho  shayari attitude shayari on love
पाँच साल से दिलों जान से मोहब्बत करने वाला लड़का
आज अंदर से बहुत टूट गया बहुत अकेले महसूस कर रहा है
उसकी एक बात ने आज मुझे अंदर से मार दिया 
आज उसने वो बात कह दिया जो कभी ख्वाबों में नहीं सोचाथा
उसने कहा कि अब मेरे दिल में तुम्हारे लिए कोई फीलिंग्स 
नहीं है।जिस लड़की को मैंने पल पल महसूस किया है
कोई ऐसा दिन नहीं था जिस दिन उसके बारे में सोचा न हो
 उसे याद न किया हो।और आज वही लड़की कह रही है 
अब मुझे आपके लिए कोई फीलिंग नहीं है।
प्यार फीलिंग ये सब मुझे नहीं पता था फिर एक दिन तूने ही
ज़िंदगी में आकर फीलिंग्स प्यार जगाया और मेरे अंदर फीलिंग 
प्यार जगाने के बादआज कह रही हो मुझे फीलिंग नहीं है
और हाँ मुस्कान तूने मेरे प्यार को सेल्फिश कह दिया चल बता 
इतना दिन तुझसे प्यार कियामेरा क्या स्वार्थ था मैंने तुझसे
क्या माँग लिया मेरा क्या स्वार्थ था तुझसे प्यार करने में
अगर ये सोच रही हो मुझे आपके जिस्म से प्यार था तो ये गलत है
क्योंकि बाजार में जिस्म की कीमत500 से ज्यादा नहीं है चाहता
तो हजारों जिस्म थी लेकिन मुस्कान मैंने सच्चे  दिल से प्यार किया था
मेरा प्यार कभी स्वार्थी नहीं था मुस्कान।आप मुझे प्यार करो या न करो
लेकिन मैं अपने प्यार का अपमान नहीं सह सकता आपने मेरे प्यार का बहुत बड़ा
अपमान किया जिसे शायद मैं ज़िंदगी भर नहीं भूल सकता
उस दिन जो फीलिंग ख़तम और सेल्फिश प्यार कहा था आपने ये मेरे प्यार और मेरे ज़िन्दगी का 
सबसे बड़ा अपमान और बेज्जती दोनों था मुस्कान
1

©Ek Lamba safer with Adarsh  upadhyay #Likho  shayari attitude shayari on love