Nojoto: Largest Storytelling Platform

सफलता के लिए ध्यान धरो तुम, परिचय पर यूँ ध्यान ना

 सफलता के लिए ध्यान धरो तुम,
परिचय पर यूँ ध्यान ना दो..!
चूमेगी सफलता भी कदम तुम्हारे,
बस इतना तुम काम करो..!
मेहनत करो तुम मन लगा के,
मन को ना तुम भटकने दो,
ईर्ष्या किसी के मन में हो तो,
उनकी आँखों में खटकने दो..!

©SHIVA KANT
  #safaltakevichar