तेरा बोलना, चलना, हंसना, और वो आंख मिचौली करना, मुझ में नये अरमान जगा देती है, मुरझाये मेरे जज्बातों को फिर से खिला जाती है।।* वो चंद बातें, वो हसीं चेहरा, तेरी हर अदा पर मेरा फूलों की तरह महकना, वो यादें आज भी मुझमें प्रेम के स्वर छेड़ जाती है, मेरे ख्वाहिशों को पंख दे जाती है।।* वो तेरा देखना और मेरा शर्मा जाना, तेरी मुस्कान पर मेरा फिदा हो जाना, मेरे चेहरे की चमक बढ़ा देती है, तेरा आकर्षण मेरी रातों की नींद छीनकर मुझे बैचेन कर जाती है।।* तेरी बस एक झलक देखने को तरसना, बस तुझसे रूबरू होने के लिए इंतजार करना, वो पल-पल का हिसाब मुझे आज भी रहता है, मेरी मोहब्ब्त के बहीखाते में तू आज भी कर्जदार बनकर दर्ज रहता है।।* अलग होकर भी एक जुड़ाव महसूस करना, दूर होकर भी तुझे दिल के करीब रखना, मेरी मोहब्बत तुझे ख्यालों से ख्वाबों तक हरदम पनाह देती है, आज तलक तेरी यादें मुझे अपनी कैद में रखकर, एकतरफा मोहब्बत का स्वाद चखवाती है।।* #love #poetry #jajbaat #arman #restzone #yourquotedidi #yourquotebaba #aestheticthoughts