Nojoto: Largest Storytelling Platform

उद्देश्य का महत्त्व (भाग-१) उद्देश्य के बिना कुछ

उद्देश्य का महत्त्व (भाग-१) 

उद्देश्य के बिना कुछ नहीं है जग में, परिश्रम के बिना ना होता काम, 
लक्ष्य के बिना तू कुछ भी नहीं है, तू है निर्जीव प्राणी के समान ।

जो उद्देश्य सिद्ध कर चलते हैं, आगे वही बढ़ पाते हैं, 
इस जग में इस जीवन को, हर क्षण में सफल बनाते हैं ।

इस धरती पर जो जन्म लिया है, जीवन को सफल बनायेंगे, 
हम लक्ष्य निर्धारित कर अपना, आगे ही बढ़ते जायेंगे ।

जीवन का तो अर्थ यही है, क्षण भर में कुछ कर जाना, 
मातृभूमि पर भारतमाँ की, है उत्सर्ग जीवन का कर जाना ।

कुछ ऐसा कर जायें जीवन में, तो लोग स्मृति में लायेंगे, 
चर्चा कर शुभ कार्यों की, सहृदय श्रद्धांजलि चढ़ाएँगे ।

उद्देश्य निर्धारित है जिनका, वही मंजिल पा पायेंगे, 
श्रम सहित संघर्षपूर्ण बन, जीवन को सुलभ बनायेंगे ।

हम जीवन को सफल बनायेंगे, उसमें नव जागृति लायेंगे, 
सदा ही करते हुए सदकर्म , सारे जग में छा जायेंगे ।

- Devendra Kumar (देवेंद्र कुमार) # उद्देश्य का महत्त्व (भाग-१)
उद्देश्य का महत्त्व (भाग-१) 

उद्देश्य के बिना कुछ नहीं है जग में, परिश्रम के बिना ना होता काम, 
लक्ष्य के बिना तू कुछ भी नहीं है, तू है निर्जीव प्राणी के समान ।

जो उद्देश्य सिद्ध कर चलते हैं, आगे वही बढ़ पाते हैं, 
इस जग में इस जीवन को, हर क्षण में सफल बनाते हैं ।

इस धरती पर जो जन्म लिया है, जीवन को सफल बनायेंगे, 
हम लक्ष्य निर्धारित कर अपना, आगे ही बढ़ते जायेंगे ।

जीवन का तो अर्थ यही है, क्षण भर में कुछ कर जाना, 
मातृभूमि पर भारतमाँ की, है उत्सर्ग जीवन का कर जाना ।

कुछ ऐसा कर जायें जीवन में, तो लोग स्मृति में लायेंगे, 
चर्चा कर शुभ कार्यों की, सहृदय श्रद्धांजलि चढ़ाएँगे ।

उद्देश्य निर्धारित है जिनका, वही मंजिल पा पायेंगे, 
श्रम सहित संघर्षपूर्ण बन, जीवन को सुलभ बनायेंगे ।

हम जीवन को सफल बनायेंगे, उसमें नव जागृति लायेंगे, 
सदा ही करते हुए सदकर्म , सारे जग में छा जायेंगे ।

- Devendra Kumar (देवेंद्र कुमार) # उद्देश्य का महत्त्व (भाग-१)

# उद्देश्य का महत्त्व (भाग-१) #कविता