मेरे लिये.. आज तुम चाय बनाकर रखती हो, याद है..उस दिन तुमने मुझे.. मेरे माँगने पर भी चाय नहीं दी थी. मुझे तुमसे कुछ अपने दिल की बात करनी थी.. चाय तो सिर्फ एक बहाना था, लेकिन तुमने पता नहीं क्या सोचा, और मुझसे मिलने से भी मना कर दिया था. अब मेरे लिये ये चाय क्यों बनाती हो...? मैं नहीं आने वाला..अब तुम मेरा इंतजार मत करना.. #CupOfsadness #nirmalattri #vkviraz #pratibhatiwari #saadahmad #ravinandantiwari