Nojoto: Largest Storytelling Platform

White माँ ना होती सृष्टि अधूरी होती माँ ना होती

White  
माँ ना होती सृष्टि अधूरी होती 
माँ ना होती सारी खुशियां छोटी होती 
बचपन में रोया करता 
सारा काम छोड़ पुचकारती थी माँ 
राजा बेटा है तू 
यह कहकर सर पर हाथ फेरती थी माँ 
अब बड़े हो गए बचपन याद आती है माँ
बीमार पड़ते मंदिर से जंतर,मस्जिद से दुआ लाती थी माँ 
मैं ठीक हो जाऊं 
हर टोटके अपनाती थी माँ
थोड़ा हँसु,थोड़ा खेलूं 
यह देखकर खुश हो जाती थी माँ 
अब मत रखना ध्यान मेरा 
अब खुद रख लूँगा माँ 
यह कह कर तेरी बातें टाल देता माँ 
गलतियां की बहुत 
हर बार माफ कर देती है माँ
अब दूर रहने लगा हूं ,याद आती है माँ
कोई नहीं पूछता कब सोया,कब खाया,कब उठा 
तू होती तो डांट लगाती,सारा बोझ उठा लेती माँ 
मिला मौका दोबारा बेटा बनने का 
तो हर बार तेरा बेटा बनूंगा माँ
                                               ✍️ शिव कुमार यादव

©MANAS Y #mothers_day Anshu writer udass Afzal khan Narendra Sonkar Rakesh Srivastava Noor Hindustani
White  
माँ ना होती सृष्टि अधूरी होती 
माँ ना होती सारी खुशियां छोटी होती 
बचपन में रोया करता 
सारा काम छोड़ पुचकारती थी माँ 
राजा बेटा है तू 
यह कहकर सर पर हाथ फेरती थी माँ 
अब बड़े हो गए बचपन याद आती है माँ
बीमार पड़ते मंदिर से जंतर,मस्जिद से दुआ लाती थी माँ 
मैं ठीक हो जाऊं 
हर टोटके अपनाती थी माँ
थोड़ा हँसु,थोड़ा खेलूं 
यह देखकर खुश हो जाती थी माँ 
अब मत रखना ध्यान मेरा 
अब खुद रख लूँगा माँ 
यह कह कर तेरी बातें टाल देता माँ 
गलतियां की बहुत 
हर बार माफ कर देती है माँ
अब दूर रहने लगा हूं ,याद आती है माँ
कोई नहीं पूछता कब सोया,कब खाया,कब उठा 
तू होती तो डांट लगाती,सारा बोझ उठा लेती माँ 
मिला मौका दोबारा बेटा बनने का 
तो हर बार तेरा बेटा बनूंगा माँ
                                               ✍️ शिव कुमार यादव

©MANAS Y #mothers_day Anshu writer udass Afzal khan Narendra Sonkar Rakesh Srivastava Noor Hindustani
manasy3407415759548

MANAS Y

Bronze Star
New Creator