... सिमट कर तेरी बाहों में मुझे, तेरे बदन पर बिखरना है.. 2 आज मुझे इश्क़ तुझे, थोड़ा ज्यादा करना है..! दे इज़्ज़त तु तो फिर एक बार इश्क़ करना चाहती हूँ 🎀 Challenge-429 #collabwithकोराकाग़ज़ 🎀 पिन पोस्ट 📌 पर दिए गए नियमों एवं निर्देशों को ध्यान में रखते हुए अपने शब्दों में अपनी रचना लिखिए। 🎀 कोरा काग़ज़ समूह की पोस्ट नोटिफ़िकेशन्स ज़रूर 🔔 ON रखिए। जिससे आपको कोरा काग़ज़ पर होने वाली प्रतियोगिताओं की जानकारी मिलती रहे।